Bihar Politics: फरवरी से ''जय बापू, जय भीम, जय संविधान'' कार्यक्रम चलाएगी बिहार कांग्रेस, पश्चिम चंपारण से होगा आगाज

Monday, Jan 20, 2025-12:56 PM (IST)

पटना: बिहार कांग्रेस फरवरी से जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम को चंपारण, रोहतास और बक्सर जिले से शुरू करके पूरे राज्य में संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले में संयोजकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

'भाजपा के साथ नीतीश कुमार भी पिछड़े, दलितों के विरोधी'
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं, नेताओं और कर्मचारियों को. डॉ अखिलेश ने न्याय योद्धा कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद प्रेषित किया और मीडिया को भी बेहतर कवरेज के लिए धन्यवाद दिया। पत्रकारों के जातिगत जनगणना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए डॉ. अखिलेश ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने जिस उद्देश्य से जातिगत जनगणना के लिए नीतीश सरकार को तैयार किया था वो पूर्णत: लागू नहीं हो पाया क्योंकि नीतीश कुमार ने मन बना लिया था कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ जाएंगे। चूंकि भाजपा के साथ नीतीश कुमार भी पिछड़े, दलितों के विरोधी हैं इसलिए कहीं जातिगत आरक्षण और हिस्सेदारी बढ़ाना न पड़े इसलिए उन्होंने आधे मन से इसे लागू कराने की कवायद की, जो मामला आज भी कोर्ट में लंबित है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब केंद्र में और राज्य में भाजपा-जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ही सरकार है तो क्यों न आपने इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करा लिया जिससे कोर्ट में मामला जाने से बच जाता। साथ ही 95 लाख परिवारों को दो लाख रुपए देने की कवायद, नौकरी के लिए आरक्षण बढ़ाने की कवायद को नहीं करना और जातिगत आंकड़े को सार्वजनिक कर उसपर आपत्ति दर्ज कराने तक का मौका नहीं दिया। इसी को लेकर राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना को झूठा करार दिया क्योंकि केवल संख्या गिनने के लिए और ठंडे बस्ते में डालने के लिए नहीं इसे करवाया गया था इसका उद्देश्य वृहद और नीतिगत विकास पर आधारित था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static