बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद चुनाव की तैयारी में व्यस्त है NDA: कांग्रेस

7/7/2020 4:09:01 PM

पटनाः बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बिहार कांग्रेस ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बावजूद प्रदेश में एनडीए के घटक दल विधानसभा चुनाव को तय समयसीमा के अंदर कराने के लिए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसके बावजूद सरकार को जितना सचेत होकर तैयारी करनी चाहिए वह नहीं की जा रही है। राजग के घटक दलों के इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे होने से संक्रमण के खिलाफ लड़ाई कहीं न कहीं कमजोर होती दिखाई पड़ रही है।

ललन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का आंकड़ा भी बताता है कि हाल के दिनों में संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, जो चिंता का विषय है। इसी तरह पिछले एक महीने में कंटेनमेंट क्षेत्र में चार गुना की वृद्धि हुई है।

Edited By

Ramanjot