बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस विशेष समिति की बैठक आज

11/17/2020 12:30:55 PM

 

नई दिल्ली/पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों में मिली हार के बाद आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विशेष सलाहकार समिति की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के नेताओं के द्वारा चुनावों में मिली हार पर मंथन किया जाएगा। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 5 बजे होगी।

दरअसल, हाल ही में बिहार में हुए विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया जा रहा है। मालूम हो कि महागठबंधन में राजद और वामपंथी दलों की सफलता की दर 50 फीसदी से अधिक थी, जबकि कांग्रेस 70 सीटों में से केवल 19 सीटें ही जीत सकी। वहीं, बिहार चुनाव को लेकर राजद नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं।

बता दें कि सोनिया गांधी को महत्वपूर्ण मामलों में सलाह देने के लिए अगस्त में एक विशेष सलाहकार समिति बनाई गई थी। इस समिति के सदस्यों में रणदीप सुरजेवाला, अहमद पटेल, एके एंटनी, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल और मुकुल वासनिक शामिल हैं।
 

Nitika