RJD से खफा कांग्रेस करेगी ''Tit for Tat'', पप्‍पू यादव को तारापुर से उम्‍मीदवार बनाने की तैयारी

10/5/2021 1:00:31 PM

पटनाः बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव हो लेकर कांग्रेस और राजद के बीच में मतभेद दिखाई दे रहा है। राजद द्वारा दोनों सीटों पर उम्मीदारों की घोषणा के बाद अब कांग्रेस भी पूरी तैयारी में हैं। कांग्रेस पार्टी ने जेल से रिहा हुए जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव को तारापुर से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि पप्पू यादव जेल से रिहा हो गए हैं। कांग्रेस उनके संपर्क में है, अगर पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने पर सहमति व्यक्त करते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी। लेकिन शर्त यह होगी कि पप्पू यादव को कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ना होगा।

बता दें कि जब कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को अपनी पार्टी ने शामिल किया तो उसके बाद महागठबंधन में दरार पैदा हो गई थी। फिर उपचुनाव को लेकर भी राजद और कांग्रेस में मतभेद दिखने लगा। इसी बीच राजद ने अपना पहला दांव खेल दिया और दोनों सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी। राजद के इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस राजद पर हमलावर होने लगी है।

Content Writer

Ramanjot