केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को बताया आतंकवादी तो भड़के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा, PM मोदी से की ये मांग
Monday, Sep 16, 2024-12:38 PM (IST)
भागलपुर( अंजनी कुमार कश्यप): भागलपुर दौरे पर आए केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद भागलपुर के राजनीतिक तापमान में वृद्धि हो गई है। इसको लेकर भागलपुर के कांग्रेस पार्टी के नगर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के ऊपर विवादित टिप्पणी किए हैं इसका घोर निंदा करते हैं।
अजीत शर्मा ने PM मोदी से की ये मांग
अजीत शर्मा ने कहा कि मंत्री को समूचे देश के सामने पहले माफी मांगना चाहिए। मंत्री को यह भी पता नहीं है कि देश को आजाद करने में राहुल गांधी के परिवार का बहुत बड़ा हाथ है। हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि जिस तरह से रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किया है, उनके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल की अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर रविवार को उनकी आलोचना की और उन्हें ‘‘देश का सबसे बडा दुश्मन और आतंकवादी'' बताया।