बिहार विधान परिषद चुनावः कांग्रेस ने तारिक अनवर को बनाया उम्मीदवार

6/25/2020 11:20:03 AM

 

पटनाः बिहार में 6 जुलाई को होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के हवाले से बुधवार को जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार विधान परिषद के विधानसभा क्षेत्र की 9 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं इससे पहले राजद ने अपवे कोटे से 3 उम्मीदवार, जदयू ने अपने कोटे से 3 उम्मीदवार और भाजपा ने अपने कोटे से 2 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बता दें कि बुधवार को तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद ने तीनों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाकिल कर दिया है।

बता दें कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 जून को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। जरुरत पड़ने पर 6 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा।

Nitika