'कांग्रेस मांग रही जरूरत से ज्यादा सीटें', शिवानंद तिवारी बोले- राजद के समर्थन से ही कांग्रेस को जीतना है लोकसभा चुनाव

3/25/2024 2:19:52 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है। राजद द्वारा लोकसभा प्रत्याशी को सिंबल दिए जाने पर कांग्रेस के एतराज पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जरूरत से ज्यादा सीट मांग रही हैं, जिस कारण से सीट बंटवारे में दिक्कत सामने आ रही है।

"महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद"
शिवानंद तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सबसे बड़े भाई की भूमिका में मजबूत दल राजद है। राजद के सहारे ही कांग्रेस को लोकसभा चुनाव निकालना है। राजद के कंधे पर ही महागठबंधन को बिहार में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है। सहयोगी दल चाहे माले हो या कांग्रेस अपने जन आधार को देखकर ही सीट मांगे।

राजद के वरिष्ठ नेता ने कहा राजद ने महागठबंधन के सहयोगी दलों से उम्मीदवारों की जानकारी मांगी थी, मगर उन्होंने नहीं दिया। उम्मीदवारों की जानकारी जब महागठबंधन के अन्य घटक दलों ने राजद को नहीं दी तब लालू यादव ने सिंबल बांट दिया। दिल्ली में सभी लोग गए हैं, इस विषय पर बात करने के लिए।

Content Editor

Swati Sharma