RJD के बाद अब कांग्रेस ने JDU को दिया न्योता, कहा- NDA छोड़ महागठबंधन के साथ आएं नीतीश

12/28/2020 3:08:36 PM

 

पटनाः बिहार की राजनीति में इन दिनों में उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों के द्वारा भाजपा में शामिल होने के बाद जहां पहले राजद ने जदयू को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया, वहीं अब कांग्रेस ने जदयू को न्योता देते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आएं।

कांग्रेस नेता अजित शर्मा ने जदयू को एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ आने का ऑफर दिया है। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को एंट्री का ऑफर देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को एनडीए से बाहर निकलकर महागठबंधन के साथ आना चाहिए। वहीं अजित शर्मा ने कहा कि भाजपा सेक्युलर पार्टी नहीं है, जबकि कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है और नीतीश कुमार जी सेक्युलर खुद को समझते हैं तो उन्हें एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में आना चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी सोमवार को अपना 136वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में जिला स्तर पर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।

Nitika