किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल, कहा- महागठबंधन बनाए ठोस रणनीति

12/15/2020 5:51:40 PM

पटनाः बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने किसान आंदोलन को लेकर सभी बड़े घटक दल के नेताओं से ठोस रणनीति बनाकर आगे आने का आग्रह किया है।

युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि देश के अन्नदाता इस भीषण ठंड में अपनी मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए विवश हैं। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं है और वह किसानों के आंदोलन को विफल बनाने के लिए रोज नया फार्मूला तैयार कर रही है।

ललन कुमार ने कहा कि बिहार में किसानों के नाम पर जो अब तक आंदोलन हो रहा है वह दिखावा मात्र है। अब समय आ गया है कि महागठबंधन के सभी घटक दल के शीर्ष नेता इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि घटक दलों के नेताओं को सभी मोर्चे पर डट कर रहना होगा और किसान आंदोलन का हिस्सा बनना होगा। यह समय की मांग है।

Ramanjot