भागलपुरः मिड डे मील में छिपकली गिरने से 50 से अधिक बच्चों की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती

8/6/2022 11:03:58 AM

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले से हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल में मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर गई। साथ ही उस भोजन को खाने से 50 से अधिक बच्चों की हालत खराब हो गई। वहीं डॉक्टरों के अनुसार, सभी बच्चे अभी खतरे से बाहर है।

जानकारी के मुताबिक, मामला भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सैनो का है। बताया जा रहा है कि मध्यान भोजन की सब्जी में छिपकली गिर गई थी। इसी दौरान भोजन खाने के बाद अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। फूड प्वाइजनिंग की वजह से किसी को सिर दर्द तो किसी को पेट दर्द की शिकायत हुई। इससे करीब 50 से अधिक बच्चे बीमार हो गए।

वहीं परिजनों और शिक्षकों द्वारा सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इधर,सूचना मिलते ही डीपीओ मध्यान भोजन आनंद विजय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी और पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचे। बता दें कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Content Writer

Nitika