CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- गंगा जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द करें पूर्ण

4/26/2022 10:39:38 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को गंगा जल आपूर्ति योजना को जल्द-से-जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने सोवार को एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में जल संसाधन विभाग की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं, बाढ़ पूर्व की तैयारियों एवं गंगा जल आपूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा कि गंगा जल आपूर्ति योजना को जल्द-से-जल्द पूर्ण करें। गंगा जल के स्टोरेज, शुद्धिकरण एवं सप्लाई कार्य प्रगति की निरंतर निगरानी करें। पदाधिकारी एवं अभियंता जमीनी स्तर पर इसे देखें। पाइप लाइन की सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा नगर विकास एवं आवास विभाग आपस में समन्वय बनाकर तेजी से कार्य पूर्ण करें। गंगा जल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन में आम लोगों का काफी सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गंगा के जल को शुद्ध कर पेयजल के रूप में जल्द-से-जल्द सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें। इससे लोगों को सुविधा होगी और भू-जल स्तर भी मेंटेन रहेगा।

Content Writer

Ramanjot