राजस्थान के CM के खिलाफ मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 11 सितम्बर को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

9/1/2023 6:11:40 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक परिवाद दायर कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 अगस्त को भारत के ज्यूडिशियरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

दरअसल, जयपुर में सीएम गहलोत ने कहा था कि ज्यूडिशियरी में इतना भयंकर करप्शन है कि कई वकील खुद ही फैसला लिख कर ले जाते हैं। जो वकील लिखकर ले जाते हैं वही जजमेंट आता है। यह क्या हो रहा है? इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक आपराधिक परिवाद दायर किया है। इस पूरे मामले में अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि अशोक गहलोत के इस वक्तव्य से पूरा न्यायपालिका और वकील आहत हैं। इसी को लेकर मैंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है।

ओझा ने कहा कि इसमें आईपीसी की धारा 500, 501, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तिथि की है।

Content Editor

Swati Sharma