विवादों में घिरी वेब सीरीज 'TANDAV', मुजफ्फरपुर की एक कोर्ट में 96 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

1/18/2021 5:20:53 PM

 

मुजफ्फरपुरः वेब सीरीज 'तांडव' विवादों में घिर गई है। 'तांडव' से जुड़े 96 लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर की एक अदालत में शिकायत दर्ज हो गई है। वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ एक वकील ने आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि, "धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जाति आधारित भेदभाव फैलाने के इरादे से तांडव किया गया है।" बता दें कि सीरीज तांडव को लेकर बवाल ट्विटर से शुरू हुआ था। सीरीज के रिलीज होने के बाद ट्विटर पर इसमें दिखाया गया जीशान आयूब के सीन का एक वीडियो को शेयर किया गया था। इस सीन में जीशान भगवान शिव बने हुए हैं। उस वीडियो में जीशान कैंपस के छात्रों की आजादी की बात कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इन छात्रों को देश में रहकर आजादी चाहिए, देश से आजादी नहीं चाहिए।

वहीं इस सीन को जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा गया और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। कुछ साल पहले जेएन्यू कैंपस में उन्होंने भी आजादी के नारे लगवाए थे।

Nitika