Independence Day: महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Tuesday, Aug 15, 2023-05:15 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। पटना जिला अंतर्गत पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित खपुरा महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में स्थानीय वयोवृद्ध  राम लखन चौधरी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया।

PunjabKesari

स्थानीय नेताओं ने फूलों की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन
स्थानीय नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को फूलों की बड़ी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अंघापन निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच चश्मा वितरित किया। सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत स्वरोजगार हेतु 297 जीविका स्वयं सहायता समूहों के लाभार्थियों को 1 करोड़ 25 लाख रुपये का सांकेतिक चेक एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना अंतर्गत आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड / कुशल युवा कार्यक्रम के लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों को स्वीकृत राशि का सांकेतिक चेक वितरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं समस्त लोगों को हार्दिक बधाई देता हूंं।


PunjabKesari

सीएम ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया। उसके बाद आप लोगों के बीच यहां खपुरा महादलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं। यह बहुत खुशी की बात है कि यहां इस महादलित टोला के सबसे वृद्ध व्यक्ति राम लखन चौधरी जी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया है। कोरोना महामारी के कारण विगत तीन वर्षों तक इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। आज पुनः इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2011 से राज्य के सभी महादलित टोलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस झंडोतोलन कार्यक्रम में टोले के महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा झंडा फहराया जाता है।

  • PunjabKesari


'हमारी सरकार न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही'
नीतीश कुमार ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पटना जिले के किसी एक स्थल पर हम शामिल होते रहे हैं। इस आयोजन में जिलों में प्रभारी मंत्री, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरीय पदाधिकारी विभिन्न महादलित टोलों में हिस्सा लेते हैं। इस महत्वपूर्ण अवसर पर स्थानीय लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर प्रारंभ से ही कार्य कर रही है जिसमें हर इलाके का विकास एवं हर तबके का विकास शामिल है। समाज के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय सभी महिलाएं सहित हमने सभी वर्गों एवं जातियों के उत्थान के लिए काम किया है। अधिक से अधिक लड़कियों को शिक्षा के प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं शुरू की गयी। छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी हर प्रकार से राज्य सरकार सुविधाएं मुहैया करा रही है। हर गांव को बेहतर संपर्कता प्रदान करने के लिए सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है।

PunjabKesari

'बिहार में विकास कार्य बेहतर ढंग एवं तीव्र गति से किया जा रहा'
सीएम ने कहा कि पूरे बिहार में विकास कार्य बेहतर ढंग एवं तीव्र गति से किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का महादलित समुदाय के लोगों को लाभ मिल रहा है। हमलोगों ने महादलित समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु वर्ष 2007-08 में महादलित विकास मिशन का गठन किया जिसके तहत विकास के विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ महादलित परिवारों तक पहुंचाने के लिए विकास मित्रों की सेवा ली जा रही हैं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी संख्या में आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों का निर्माण कराया जा रहा है। इन वर्गों के युवाओं को सिविल सेवा प्रोत्साहन ग्राम परिवहन एवं उद्यमी योजना का लाभ दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static