CM नीतीश ने दी होली की शुभकामनाएं, राज्यवासियों से की ये अपील

3/28/2021 9:56:58 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को रंगों के त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों की जिन्दगी में खुशियों का नया रंग लेकर आएगा। यह पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सछ्वाव का व्यवहार रखते हैं। लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सछ्वाव के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी लोग घर के अंदर ही होली का त्योहार मनाएं। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Content Writer

Ramanjot