NITI Aayog की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, बोले- इस बैठक में जाने का कोई औचित्य नहीं

5/27/2023 12:32:45 PM

 

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनाईचक स्थित नेहरू पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि बिहार का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।

PunjabKesari

नीति आयोग की बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि आज इस बैठक में जाने का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि इस बैठक में बिहार के लिए जो कुछ हम मांग करते हैं, केंद्र सरकार वो पूरा नहीं करती है। नीतीश कुमार ने कहा कि सूचना देने के वक्त प्रोग्राम की जानकारी दी थी। प्रतिनिधि भेजने के प्रस्ताव को नहीं माना गया। विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो विश्वास बढ़ता लेकिन हमारी बातों पर अमल नहीं किया गया, इसलिए हम इस बैठक में जाना कोई औचित्य नहीं समझते हैं।

नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार पर CM ने कही ये बात
वहीं नए संसद भवन के उद्घाटन के बहिष्कार विवाद पर कहा कि नया भवन बनाने की क्या जरूरत थी। कल जो भी कार्यक्रम है, वो बेकार है। ये लोग इतिहास बदलने की कोशिश में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static