बख्‍तियारपुरः पत्नी मंजू सिन्हा की याद में बालिका उच्च विद्यालय का शिलान्यास करेंगे CM नीतीश

12/10/2021 4:09:36 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बख्‍तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में एक दर्जन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। इनमें एक खास योजना विद्यालय से जुड़ी हुई है, जो नीतीश कुमार अपनी पत्नी की याद में जनता को समर्पित करेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा शिक्ष‍िका थीं। उनका पूरा जीवन काम के प्रति समर्पित रहा। वहीं आज नीतीश कुमार विद्यालय से जुड़ी जिस योजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं, नामकरण मुख्‍यमंत्री की पत्नी के नाम पर किया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कालेज, रवाईच घाट, घोसवरी घाट, सीढ़ी घाट, सीएचसी परिसर, डाकबंगला भवन, मंजू सिन्हा बालिका उच्च विद्यालय, नगर क्षेत्र के रवाईच पोखर पर बन रहे एसटीपी योजना, प्रखंड मुख्यालय में नए भवन का शिलान्यास सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को सभी योजनाओं का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने कमियों को दुरुस्‍त करने का निर्देश दिया।

Content Writer

Ramanjot