बिहार चुनावः 14 और 15 को इन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे CM नीतीश

10/13/2020 4:15:27 PM

पटनाः बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रहीं है। राज्य के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों में निश्चय संवाद के जरिए चुनावी अभियान की शुरुआत कर ली है। वर्चुअल रैली के बाद अब नीतीश 14 अक्टूबर से राज्य के विभिन्न हिस्सों में अपनी चुनावी जनसभाएं शुरू करेंगे।

जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर को नीतीश कुमार प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए चार विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित सभाओं को संबोधित करेंगे। पहले दिन अमरपुर, सुल्तानगंज, तारापुर, मोकामा में सीएम नीतीश की जनसभाएं होंगी।

इसके अलावा नीतीश कुमार 15 अक्टूबर को भी चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे। पहली सभा जमुई के चकाई में, दूसरी सभा लखीसराय के सूर्यगढ़ा में, तीसरी जनसभा शेखपुर के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में और चौथी पटना के पालीगंज में करेंगे।

Ramanjot