6 सितंबर को चुनावी बिगुल फूंकेंगे CM नीतीश, जदयू की पहली वर्चुअल रैली में भरेंगे हुंकार

8/26/2020 5:34:22 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को पहली वर्चुअल रैली के साथ चुनावी बिगुल फूंकेगें।

जानकारी के अनुसार, वर्चुअल रैली के लिए जदयू ने एक डिजिटल मंच जेडीयूलाइवडॉटकॉम बनाया है। मुख्यमंत्री की रैली को फेसबुक और ट्विटर हैंडल पर भी प्रसारित किया जाएगा। जदयू की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, "जदयू के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उद्घाटन जल्द ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे।"

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार अगस्त में ही वर्चुअल रैली को संबोधित करने वाले थे। लेकिन, कोरोना और बाढ़ के बढ़ते कहर के कारण समय आगे बढ़ा दिया गया।

Ramanjot