CM नीतीश ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर ''रिवर फ्रंट डेवलपमेंट'' के तहत कराए जा रहे कार्यों का लिया जायजा

Sunday, Sep 17, 2023-11:52 AM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। 

PunjabKesari

CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीढ़ी घाट तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमतापूर्वक हो सके, इसको ध्यान में रखते हुए कार्य कराएं। गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से पहुंच सकें, इसके लिए पथ का निर्माण कराएं। बचपन में हर रविवार को हम यहां नहाने आते थे। उस समय सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्य धारा तक पहुंचने के लिए रास्ता हुआ करता था। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचकर छठ पूजा करते थे। पहले यहां पुल से होकर गंगा नदी की मुख्य धारा तक लोग आसानी से चले जाते थे। मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्थित श्री राधे कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित शीलभद्र याजी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व. बालकेश्वरी याजी स्मारक स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

PunjabKesari

मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति 
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक अनिरुद्ध प्रसाद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, एडीजी संजय कुमार सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, आईजी पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री कार्तिकेय धनजी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static