CM नीतीश का विपक्ष पर तंज- हमारे सत्ता में आने से पहले शहरों में भी नहीं थी बिजली

10/24/2020 6:17:48 PM

 

वैशालीः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों के बारे में भूल जाइए, यहां तक हमारे सत्ता में आने से पहले शहरों में भी बिजली नहीं मिलती थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने धीरे-धीरे सुधार किया और हर घर में बिजली पहुंचाने का फैसला किया। हमने दिसंबर 2018 को समय सीमा के रूप में निर्धारित किया था, लेकिन हमने नवंबर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल तक लोगों को काम करने का अवसर मिला और बिजली की खपत क्या थी? 700 मेगावाट। अब यह 6000 मेगावाट है। सभी घरों में बिजली पहुंच गई है, 'लालटेन युग' समाप्त हो गया है। हमने यह बिहार बनाया है।

बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश ने खगड़िया के अलौली और बेगुसराय के तेघड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राजद सहित विपक्षी महागठबंधन के घोषणा पत्र के वादों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में बिहार में शिक्षा, इलाज, आवागमन का इंतजाम करने की बजाए जंगलराज कायम करने वालों का नौकरी और विकास की बात करना मजाक है।

Nitika