बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों पर CM नीतीश बोले- "पियोगे तो मरोगे, एक्शन तो लगातार जारी है"

8/12/2022 1:38:58 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की हुई मौत मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम तो इसको लेकर के लगातार अभियान चलाते रहते हैं, समाज सुधार अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तो सब जगह शराब कारोबारी पकड़ा भी जा रहा है और हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं शराब पियोगे तो मरोगे। कुछ लोग दाएं बाएं करते हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2018 में एक बार सर्वे कराया गया था, जिसमें पता चला कि एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराब छोड़ा था। अब एक सर्वेक्षण और करना चाहिए। शराबबंदी का फैसला तो लोगों के हित में है, अगर शराब नहीं पीजिएगा तो और अच्छा रहेगा, स्वस्थ रहिएगा। इसीलिए हम सब को बताते हैं पियोगे तो मरोगे और एक्शन तो लगातार जारी है।

Content Writer

Ramanjot