सुशांत केस में बोले CM नीतीश- अगर पिता CBI जांच की मांग करते हैं तो वह करेंगे सिफारिश

8/1/2020 5:24:27 PM

पटनाः सुशांत सुसाइड केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जहां एक तरफ इस केस में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजनीति भी शुरू हो गई है। देश के कई बड़े नेताओं द्वारा सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश का बड़ा बयान सामने आया है।

दरअसल, नीतीश कुमार ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो वह इसकी सिफारिश करेंगे। सुशांत के पिता के कहने पर सीबीआई जांच संभव हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रही है। मुंबई पुलिस को बिहार पुलिस के साथ जांच में सहयोग करना चाहिए।

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी। सिंह ने आरोप लगाया कि उभरती हुई फिल्म अभिनेत्री रिया ने अपना करियर आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में उनके बेटे से दोस्ती कर ली थी।

Edited By

Ramanjot