CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- बारिश से पिछले दो-तीन दिन में हुई फसल क्षति का करें आंकलन

10/21/2021 9:38:20 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को राज्य में बारिश के कारण पिछले दो-तीन दिन में हुई फसल क्षति का आंकलन करने का निर्देश दिया है।

नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग एवं कृषि विभाग के साथ पिछले दो दिनों में वर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कहा कि पिछले पांच-छह माह से लगातार बारिश हुई है। राज्य में इस मॉनसून अवधि के दौरान चार चरणों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई। बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य पूरी मुस्तैदी के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के पहले सभी जगह की रिपोर्ट लेकर हुई फसल क्षति का आकलन किया गया और उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है।



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले दो-तीन दिनों में भी वर्षा के कारण हुई फसल क्षति का फिर से एक बार आकलन कर लें। कोई भी प्रभावित क्षेत्र छूटे नहीं। सभी गांवों में हुयी फसल क्षति की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 से आपदा की स्थिति में लोगों को हर प्रकार से सहायता की जा रही है।

Content Writer

Ramanjot