CM नीतीश का निर्देश- प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाई जाए कोरोना जांच की क्षमता

6/30/2020 10:14:09 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भविष्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते हुए सभी तैयारियां पूर्व में ही कर लेने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 हजार तक बढ़ाई जाए।

नीतीश ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण, निगरानी एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोगों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों को जांच की क्षमता प्रतिदिन 15 हजार तक ले जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए सेफ्टी इक्यूपमेंट, टेस्टिंग किट, ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखें। इसके साथ ही जरूरी दवाओं, उपकरणों की भी पूर्ण तैयारी रखी जाए।

Edited By

Ramanjot