CM नीतीश का निर्देश- हर घर नल का जल योजना के बचे हुए कार्यों को तेजी से करें पूरा

6/14/2021 8:59:08 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हर घर नल का जल योजना के बचे हुए कार्यों को तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर घर नल का जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पहले राज्य में 2 प्रतिशत लोगों के घर तक ही नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध था। उनकी सरकार ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर घर नल का जल योजना की शुरुआत की और अब 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के घर तक इस योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल हमेशा उपलब्ध रहे, इसके लिए उचित रखरखाव भी जरूरी है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में मेंटेनेंस की व्यवस्था बनाए रखें। मेंटेनेंस ठीक ढ़ंग से होगा तो योजना का लाभ लोगों को हमेशा मिलता रहेगा और हमेशा उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। नीतीश ने कहा कि रखरखाव के लिए बेहतर व्यवस्था रखें और लगातार निगरानी करते रहें। इस संबंध में लोगों की शिकायतों का तीनों विभागों के द्वारा समाधान तो किया ही जाना चाहिए, साथ ही विभाग भी स्वत: संज्ञान लेते हुए इसका अनुश्रवण करता रहे। विभाग भी इस पर ध्यान दे कि कहीं भी पाईपलाइन/नल खुला न रहे। पानी की बर्बादी होना पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक है।

Content Writer

Ramanjot