CM नीतीश का निर्देश- राज्य में और तेज की जाए कोरोना जांच की गति

8/22/2020 10:33:01 AM

पटनाः बिहार के नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की गति को और तेज करने के लिए आरटीपीसीआर मशीनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार होगा और बाकी लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना एक्टिव के ज्यादा मरीज वाले जिलों में जांच की संख्या और बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही दियारा और टाल इलाके में भी ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को आरटीपीसीआर मशीनों की और उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया ताकि जांच की संख्या में और वृद्धि हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक जांच होने से संक्रमितों की पहचान हो सकेगी, जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सकेगा और बाकी लोगों को भी संक्रमण से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित सभी आंकड़ों को अद्यतन रखें और उसके आधार पर रणनीति बनाकर काम करें।

Ramanjot