'वन नेशन वन इलेक्शन' पर CM नीतीश की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा- हम तो पहले से ही कह रहे थे कि...

Saturday, Sep 02, 2023-01:55 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। वहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे थे कि चुनाव पहले भी केंद्र वाला करवा सकता है। अब जब वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे हैं, अब विशेष सत्र बुला रहे हैं तो जवाब विशेष सत्र में ना दिया जाएगा, जब बुलाया जाएगा। इस पर अभी से क्या बोलना।

'सीटों का भी बंटवारा सही समय पर हो जाएगा'
नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी बात तो सही हो गई जो बात हम कह रहे थे कि चुनाव कभी भी करवा सकता है, अब देख लीजिए क्या-क्या कर रहा है? वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कुछ ठीक हो गया है। सभी चीजों पर बातचीत हो गई है। पांच कमेटी का गठन भी कर दिया गया है। अलग-अलग कार्यों के लिए किसी भी तरह का कोई दिकत नहीं है, सब कुछ अच्छे से हो गया है। सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि सीटों का भी बंटवारा सही समय पर हो जाएगा। कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी।

वहीं शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच बढ़ते विवाद को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोई विवाद नहीं है और छुट्टी रद भी किया जा रहा है तो वह इस कारण बस किया जा रहा है ताकि बच्चे लोग पढ़ाई करें और बेहतर शिक्षा लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static