CM नीतीश का निर्देश- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में हो अधिक से अधिक जांच

4/4/2021 4:04:22 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए अधिकारियों को अधिक से अधिक जांच कराने का निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में कोविड-19 से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक जांच कराएं। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच को और बढाएं। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना संक्रमण के मामलों का पता चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसके लिए अलर्ट और एक्टिव रहना होगा। साथ ही लोगों को कोरोना से सचेत रहने की जरूरत है, लोग सचेत रहेंगे तो कम से कम नुकसान होगा। सार्वजनिक आयोजनों को कुछ दिनों के लिए स्थगित रखा जाए। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप स्कूलों को बंद रखने के बारे में विचार करे।

Content Writer

Ramanjot