CM नीतीश ने की अल्प वर्षापात से उत्पन्न संभावित स्थिति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

7/9/2022 10:19:02 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अल्प वर्षापात के कारण उत्पन्न संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों की समस्याओं से निपटने की पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया।

नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में अल्प वर्षापात से उत्पन्न संभावित स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि अल्प वर्षापात के कारण संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रभावित किसानों की समस्याओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसानों के बीच वैकल्पिक फसल के लिए प्रचार-प्रसार करें। वैकल्पिक फसल के लिए बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत जल के संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ाने के लिए की गई है। इस अभियान के सभी अवयवों की कार्य प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें। उन्होंने कहा कि जल संचयन के कार्यों में कहीं कोई अवरोध हो तो उसे जल्द दूर करें। नहरों में जलापूर्ति लगातार जारी रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static