मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती आजः CM नीतीश ने तैलचित्र पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
Friday, Nov 11, 2022-12:43 PM (IST)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर राजकीय समारोह में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इससे पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट कर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयंती को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब का जीवन एवं देश के प्रति उनका महत्वपूर्ण योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।


