वज्रपात से हुई मौतों पर CM नीतीश ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवजे का दिया निर्देश

7/4/2020 1:49:27 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वज्रपात से हुई मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।

नीतीश ने वज्रपात से हुई मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि बिहार में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से कुल चौदह लोगों की मौत हो गई। वैशाली में सबसे अधिक छह जबकि पूर्वी बिहार में चार, समस्तीपुर में तीन व गया में एक किशोरी की बिजली गिरने से मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static