CM नीतीश ने नगर विकास व आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

12/4/2021 6:08:19 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास, आवास विभाग एवं पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 12,352 लाभार्थियों को सांकेतिक तौर पर घर की चाबी भी सौंपी।

PunjabKesari

संवाद भवन में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नगर विकास, आवास एवं पटना सिटी मिशन के तहत स्मार्ट सिटी पटना के अंतर्गत 43.98 करोड़ की लागत की 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 67.73 करोड़ की कुल लागत से प्रस्तावित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 479 स्वयं सहायता समूहों के बीच 5.81 करोड़ रुपए ऋण राशि का भी वितरण किया गया।

PunjabKesari

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंत्री नितिन नवीन सहित अन्य मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे। साथ ही केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static