CM नीतीश ने PMCH के नए भवन का किया शिलान्यास, कहा- इसे बनाएंगे वर्ल्ड क्लास अस्पताल

2/8/2021 1:02:06 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पीएमसीएच के 462 बेड वाले नए भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।

शिलान्यास के मौके पर नीतीश कुमार ने कहा कि पीएमसीएच के नए भवन पर एयर एंबुलेंस को उतारने के लिए हेलीपैड का भी निर्माण कराया जाएगा। हेलीकॉप्टर से भी मरीज पीएमसीएच आ सकते हैं। बिहार के लोगों का इलाज बिहार में ही होगा। नई तकनीक से इलाज कराना सुलभ होगा। कॉन्ट्रैक्टर को हर तरह की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण कार्य तीन चरणों में संपन्न होगा। पांच साल में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

बता दें कि पटना में 5 हजार 540 करोड़ रुपए की लागत से यह अस्पताल बन रहा है जिसमें इमरजेंसी भवन के ऊपर हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इस अस्पताल में 500 बेड वाला आईसीयू भी बनाया जाएगा। साथ ही टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था होगी। अस्पताल के फैकल्टी और कर्मचारियों के लिए 644 आवास बनाए जाएंगे। वहीं मेडिकल छात्र छात्राओं के लिए 1626 की क्षमता वाला छात्रावास भी बनाया जाएगा।

Content Writer

Ramanjot