4 जनवरी से 7 फरवरी तक "समाधान यात्रा" पर निकलेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कार्यक्रम घोषित

1/3/2023 5:46:23 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानि 4 जनवरी से "समाधान यात्रा" निकालने वाले हैं। यात्रा की शुरुआत बेतिया से होगी। इस यात्रा को लेकर 04.01.2023 से 07.02.2023 तक कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए हैं। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर दिया है। इस यात्रा में नीतीश कुमार के सामान्य दैनिक कार्यक्रम निम्न प्रकार होंगे- 

1. योजना से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।

2. चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे। 

3. जिलास्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

वहीं जनवरी माह में मुख्यमंत्री नीतीश की "समाधान यात्रा" के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-  



'समाधान यात्रा' की समीक्षात्मक बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे, जिसकी सूचना उन्हें ससमय उपलब्ध करा दी जाएगी, जबकि संबंधित विभागों के माननीय मंत्रीगण तथा अन्य पदाधिकारीगण इन समीक्षात्मक बैठकों में वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव भी उक्त कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से भाग लेंगे। इन समीक्षात्मक बैठकों में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद स्वेच्छा से भाग ले सकेंगे, परंतु समीक्षा के बिन्दु निर्धारित विषय-वस्तु के अंतर्गत ही होंगे। वहीं संबंधित जिला के जिला पदाधिकारी इस कार्यक्रम की सुरक्षा तथा अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे।


 

Content Writer

Ramanjot