CM नीतीश ने दिया नदियों को जोड़ने की संभावनाओं को तलाशने का निर्देश

6/29/2020 3:07:38 PM

पटनाः बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में नदियों को जोड़ने की संभावनाओं को तलाशने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर खेत तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अन्य सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग और कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं और राज्य में नदियों को आपस में जोड़ने की संभावना भी तलाशी जाएं।

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूरे राज्य में प्लाॅट-वार सर्वे कराया जाए, ताकि सिंचाई की अधिकतम क्षमता एवं लक्ष्य का सही आंकलन किया जा सके। टीम बनाकर सर्वे में यह भी आंकलन कराएं कि किस इलाके में किस तरह का सिंचाई का प्रबंध किया जाए। इस कार्य में स्थानीय लोगों से भी मिलकर विचार-विमर्श करें।

Edited By

Ramanjot