CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- विभाग से ही करवाएं ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव

11/23/2022 1:12:18 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को ग्रामीण पथों का रख-रखाव विभाग से ही करवाने का निर्देश देया। साथ ही कहा कि इस कार्य के लिए जितने अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत है उनकी बहाली करें।



नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में ग्रामीण पथ विभागीय अनुरक्षण नीति को लेकर आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण पथों का बेहतर रखरखाव विभाग द्वारा ही करवाएं, इसके लिए आवश्यकतानुसार जितने अभियंताओं और कर्मियों की जरूरत हो उनकी बहाली करवाएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई जाए, वो बेहतर और स्पष्ट हो।



वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग पथों के निर्माण और मेंटेनेंस के लिए दो अलग-अलग विंग बनाएं। दोनों विंग अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे तो बेहतर सड़कों का निर्माण होगा और सड़कें मेंटेन भी रहेंगी। निर्माण कार्य में लगा विंग बेहतर कार्य योजना के साथ काम करेगा तो कार्यों की गुणवत्ता और बेहतर होगी। निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस को लेकर पथों का भौतिक निरीक्षण करते रहें।
 

Content Writer

Nitika