CM नीतीश ने जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

8/27/2021 10:17:10 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जू सफारी राजगीर में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजगीर स्थित जू सफारी में जारी विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जू और नेचर सफारी बनकर तैयार हो गया है। जू सफारी में प्रवेश के लिए भवन बन रहा है। वह उसी को देखने यहां आए थे। यह जब बन कर तैयार हो जाएगा तो जू सफारी को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जू सफारी में कई बाघ और शेर को लाया जा चुका है। आने वाले समय में कुछ और बाघ और शेर लाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जू सफारी को लेकर उन्होंने कई सुझाव अधिकारियों को दिए हैं। सफारी में जानवर खुले में घूमते रहेंगे और यहां की गाड़ी में बैठकर लोग जानवरों को करीब से देख सकेंगे। इसको लेकर जू सफारी में सभी तरह के सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं। आने वाले लोगों के लिए भोजन और आपात स्थिति में इलाज की भी व्यवस्था यहां की गई है।

Content Writer

Ramanjot