CM नीतीश ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण तो विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का किया उद्घाटन, पढ़ें बिहार की Top 10 News

Wednesday, Oct 26, 2022-06:15 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरचंद पटेल स्थित नवनिर्मित विधायक आवास परिसर में विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया। वहीं, दूसरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जेपी गंगा पथ से होते हुए दीघा के पाटीपुल घाट, जेपी सेतु घाट, 93 घाट, 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, अंटा घाट और कलेक्ट्रेट घाट का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दीघा के पाटीपुल घाट पर रुककर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

मुख्यमंत्री ने 'विधायक आवासन योजना' के अंतर्गत विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का किया उद्घाटन
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीरचंद पटेल स्थित नवनिर्मित विधायक आवास परिसर में विधायक आवासन योजना के अंतर्गत माननीय विधायकगण हेतु निर्मित आवासों का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया।

CM नीतीश ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर सड़क मार्ग से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जेपी गंगा पथ से होते हुए दीघा के पाटीपुल घाट, जेपी सेतु घाट, 93 घाट, 83 घाट, बालूपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट, अंटा घाट और कलेक्ट्रेट घाट का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दीघा के पाटीपुल घाट पर रुककर वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

अंतरजातीय विवाह करवाना 22 वर्षीय युवती को पड़ा भारी, भाइयों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट
भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के सजौर थाना अंतर्गत चंद्रमा गांव में अंतरजातीय विवाह कर लेने पर एक युवती (22) की उसके दो भाइयों और चाचा ने गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।

कोडरमा-गया रेल लाइन पर हादसाः पटरी से उतरे मालगाड़ी के 53 डिब्बे, कोई हताहत नहीं
पटनाः बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया।

नमाज पढ़ने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, लोगों ने प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं, जहां नमाज पढ़ने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं घटना के बाद गांव के गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने समस्तीपुर दरभंगा पथ पर जाम लगाया।

भाई-बहन के स्नेह को सुदृढ़ करता है भाईदूज, दीपावली के 2 दिन बाद मनाया जाता है यह त्योहार
पटनाः भाई दूज या भैयादूज का त्योहार भाई-बहन के स्नेह को सुद्दढ़ करता है। भाईदूज का त्योहार कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह को सुद्दढ़ करता है। यह त्योहार दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आमंत्रित कर उन्हें तिलक लगाकर भोजन कराती हैं।

कायस्थ परिवार के लोग धूमधाम से करते हैं कलम के आराध्य देव चित्रगुप्त की पूजा, पुरुषों द्वारा निभाई जाती है मुख्य रस्में
पटनाः कायस्थ परिवार के लोग कलम के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम के साथ करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कायस्थ जाति को उत्पन्न करने वाले भगवान चित्रगुप्त का जन्म यम द्वितीया के दिन हुआ।

नीतीश पर भरोसा काहे नइखे? CM योगी के जनता दरबार में समस्या लेकर पहुंची बिहार की जनता
गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार को काफी लोकप्रियता मिल रही है। यूपी ही नहीं, देश के अन्य राज्यों के लोगों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है। इसका जीता जागता उदाहरण योगी के जनता दरबार में देखने तो मिला। लगातार दूसरी बार जनता दर्शन में बिहार के लोगों ने अपने राज्य से संबंधित समस्या के निस्तारण के लिए योगी से गुहार लगाई।

Chhath Special Trains: यूपी-बिहार रूट पर चलाई जा रही हैं 124 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट...
Chhath Puja:देश में सभी जगह पर दीपावली का त्योहार मनाने के बाद अब लोग छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए है। इसी दौरान यूपी एवं बिहार रूटों के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

शराब तस्करों को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों की नौका पलटी, पुलिसकर्मी की डूबने से मौत
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में शराब तस्करों को पकड़ने के लिए बुधवार को निकले पुलिसकर्मियों की नाव के अनियंत्रित होकर गंडक नदी में पलट जाने से एक पुलिसकर्मी की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य तैरकर बाहर निकल गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static