पटनावासियों को मिला बड़ा तोहफा, CM नीतीश ने आर ब्लॉक फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

8/9/2020 1:18:44 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने आज पटना के आर ब्लॉक फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया है। वहीं अब आर ब्लॉक से नेहरू पथ यानी बेली रोड के बीच आवागमन आसान हो जाएगी। साथ ही पटनावासियों को जाम से भी काफी राहत मिलेगी।

106 करोड़ की लागत से बना यह फ्लाईओवर विधानसभा के सामने से शुरू होकर पटना क्लब तक जा रहा है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से विधानसभा और हार्डिंग रोड से वीरचंद पटेल पर या इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फ्लाईओवर को भिखारी ठाकुर पुल से भी जोड़ दिया गया है जिसके कारण मीठापुर और जक्कनपुर के रहने वाले लोग भी इसका फायदा ले सकेंगे।

बता दें कि इस फ्लाईओवर का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था। इस फ्लाईओवर का तीसरा छोर हार्डिंग पार्क की तरफ (630 मीटर लंबा) बन रहा है, जो अगले साल शुरू होगा। तीसरा छोर बनाने के लिए आर ब्लॉक से जीपीओ की ओर आवागमन बंद कर दिया गया। वहीं तीनों छोर बन जाने के बाद कंकड़बाग, पटना जंक्शन और करबिगहिया की तरफ जाने वालों को बहुत सुविधा होगी।

Edited By

Ramanjot