CM नीतीश ने मालसलामी में ओपी साह सामुदायिक भवन एवं प्रकाश पुंज का किया लोकार्पण

Wednesday, Dec 21, 2022-03:48 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी स्थित मालसलामी में ओपी साह सामुदायिक भवन एवं प्रकाश पुंज का किया लोकार्पण किया।

PunjabKesari

इस दौरान शराबबंदी पर विपक्ष के हमले पर नीतीश कुमार ने कहा कि सबके सहमति से बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया गया था। शराब के नुकसान को लेकर जनता के बीच और ज्यादा प्रचारित करवाएंगे। नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि इस तरह पियोगे तो मरोगे ही। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का ऐसा कौन सा हिस्सा है, जहां शराब पीने से लोगों की जान नहीं जा रही। हर जगह जान जा रही है। मानव अधिकार आयोग की टीम पर नीतीश ने कहा कि छोड़ दीजिए इसका कोई मतलब नहीं। संविधान को जान लीजिए। शराबबंदी कानून लागू है, वह किसका अधिकार है, वह कौन सी चीज किस सन में लिखा है, उसको देखकर ही लागू किया गया है।

PunjabKesari

सीएम न कहा कि मानव अधिकार आयोग की टीम बिहार घूम रही हैं तो दूसरे प्रदेशों में क्या वहां पहले गई थी टीम ? यहां तो सबसे कम घटना हुई है। फिर से कहेंगे एक ही सब धंधा मत करो गलत काम मत करो। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पहले काहे सपोर्ट कर रहे थे। इसके पहले ऐसा नहीं हुआ था क्या ? जहरीली शराब से लोग नहीं मरे थे क्या? तो कहा था बीजेपी। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने कभी हमने समाज सुधार अभियान के जरिए लोगों को खूब जागरूक किया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static