CM नीतीश ने स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षकों को दी सौगात, किया ये बड़ा ऐलान

8/16/2020 9:21:29 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्य के सरकारी शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने पंचायत एवं नगर निकाय शिक्षकों के लिए नई सेवा शर्त शीघ्र लागू किए जाने की घोषणा की। जिसके तहत अब इन शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) का भी लाभ दिया जाएगा।

नीतीश ने शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में ध्वजारोहण करने के बाद प्रदेशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर निकाय और पंचायत शिक्षकों की बेहतर सेवा शर्त के लिए नई नियमावली बनाई जा रही है। इसे शीघ्र लागू किया जाएगा। इसमें इन शिक्षकों को कर्मचारी भविष्य निधि का भी लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि ग्राम पंचायतों में नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 33 हजार 916 शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन भी शीघ्र जारी होगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 4000 विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक माह के अंदर विश्वविद्यालय सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी जाएगी। इनकी नियुक्ति के लिए बनी नियमावली में भी आवश्यक संशोधन किया जाएगा।

Edited By

Ramanjot