खगड़िया हादसे पर नीतीश ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का निर्देश

3/9/2021 9:36:14 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिले में महेशखूंट थाना क्षेत्र के चंडी टोला गांव में स्कूल की चहारदीवारी गिरने से छह लोगों की दबकर हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना से मर्माहत हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया था, जिसके आलोक में खगड़िया के जिलाधिकारी द्वारा सभी मृतकों के निकटतम आश्रित को चार-चार लाख रुपए का चेक उपलब्ध करा दिया गया है।

बता दें कि खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र में नाला खुदाई का काम चल रहा था। इस दौरान मध्य विद्यालय की दीवार गिर गई, जिसमें नौ लोग दब गए। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Content Writer

Ramanjot