राज्य के 07 जिलों में वज्रपात से 09 लोगों की मौत, CM नीतीश कुमार ने व्यक्त की गहरी शोक संवेदना

Tuesday, Jul 04, 2023-08:55 PM (IST)

पटना:- वज्रपात से बांका में 02, बक्सर में 02, भागलपुर रोहतास में 01, जहानाबाद में 01, औरंगाबाद में 01 एवं जमुई में 01 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static