CM नीतीश ने सामुदायिक रसोई की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश, कहा- कोई भी भूखा न रहे

5/18/2021 11:14:09 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलों में सामुदायिक रसोई की संख्या और बढ़ाने तथा मजदूर, गरीब, निराश्रित, निशक्त एवं जरुरतमंदों के लिए दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाते रहने का निर्देश दिया ताकि कोई भी भूखा न रहे। 

नीतीश कुमार ने सोमवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 22 जिलों के सामुदायिक रसोई केंद्रों का 'वर्चुअल टूर' के माध्यम से वहां चलाई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिलों में सामुदायिक रसोई केंद्रों की संख्या और बढ़ाने तथा मजदूर, गरीब, निराश्रित, निशक्त एवं जरुरतमंदों के लिए दोनों वक्त भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाते रहने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रखंड स्तर तक सामुदायिक रसोई केंद्र की व्यवस्था करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके बारे में लोगों को जानकारी दी जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जितना अधिक जरूरतमंदों को भोजन करा पायेंगे, उससे उन्हें संतुष्टि मिलेगी और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Content Writer

Ramanjot