शिक्षक से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार, वेतन भुगतान के लिए मांगी थी घूस

8/6/2022 1:51:52 PM

बेगूसरायः बिहार राज्य सतकर्ता अन्वेषण ब्यूरो ने बेगूसराय जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लिपिक ने हेमनपुर मध्य विद्यालय में कार्यरत एक नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार से वेतन भुगतान के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक ने इसकी लिखित शिकायत ब्यूरो में की जिसके बाद मामले का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिलने के बाद उक्त लिपिक की गिरफ्तारी के लिए निगरानी की विशेष टीम का गठन किया गया।

सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लेखा विभाग में कार्यरत लिपिक किशोर कुमार मिश्रा शुक्रवार को जब नियोजित शिक्षक से रिश्वत के रूप में दस हजार रुपए ले रहे थे तभी ब्यूरो की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की टीम आरोपित लिपिक को ब्यूरो मुख्यालय पटना लेकर चली गयी है।

Content Writer

Ramanjot