दीपंकर भट्टाचार्य का दावा- इस बार के विधानसभा चुनाव मे सत्ता परिवर्तन होना निश्चित

10/19/2020 12:01:43 PM

समस्तीपुरः बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीत महागठबंधन के घटक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य (Dipankar Bhattacharya) ने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव मे सत्ता परिवर्तन होना निश्चित है।

भट्टाचार्य ने रविवार को यहां मुक्तापुर में महागठबंधन के नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव मे राजद-वामपंथी महागठबंधन के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बिहार मे महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश के रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा बेहतर शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना महागठबंधन का मुख्य एजेंडा है।

भाकपा-माले के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर उसको बेचने में लगी है। उन्होंने बिहार की राजग सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन निश्चित है।

Ramanjot