कोरोना की चपेट में आए समस्तीपुर के सिविल सर्जन, पटना AIIMS में भर्ती

7/15/2020 1:47:34 PM

समस्तीपुरः बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कई नेता, अधिकारी और डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ चुके है। जहां मंगलवार को पीएमसीएच के डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई। वहीं अब समस्तीपुर के सिविल सर्जन भी संक्रमित पाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित सिविल सर्जन को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बता दें इससे पहले पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के डॉक्टर एन के सिंह की कोरोना से मौत हो गई। वह कुछ दिन पहले ही संक्रमित पाए गए थे। तबीयत बिगड़ने का कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं पटना एम्स में इलाज के दौरान डॉक्टर अश्विनी कुमार की भी मौत हो गई थी। वह गया जिले के कोतवाली थाने के रामानंदपुर के रहने वाले थे और यहां निजी प्रैक्टिस करते थे।

 

Edited By

Ramanjot