नीतीश की पार्टी को नुकसान पहुंचाएगी LJP, चिराग ने दोनों सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा

10/7/2021 1:59:18 PM

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को नुकसान पहुंचाने की तैयारी में हैं। चिराग ने बिहार विधानसभा की दो सीटों पर होने वीले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 

चिराग ने दोनों सीटों पर उतारे उम्मीदवार 
मिली जानकारी के अनुसार, लोजपा की ओर से तारापुर सीट से चंदन सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है तो कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी को टिकट दिया गया है। दोनों उम्मीदवार जल्द ही अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। बता दें कि उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है। 

पहले ही दिए थे उपचुनाव लड़ने के संकेत 
दरअसल, चिराग पासवान ने पहले से ही उपचुनाव लड़ने के संकेत दे दिए थे, लेकिन चुनाव चिन्ह को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इसी बीच चुनाव आयोग द्वारा चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। अब चिराग की पार्टी लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार हेलिकॉप्टर सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static