चिराग की पार्टी ने की लालू को रिहा करने की मांग, कहा- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ले संज्ञान

12/15/2020 4:17:59 PM

पटनाः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव की तबीयत बिगड़ती है। जहां एक तरफ उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ मानवता के आधार पर उन्हें रिहा करने की मांग उठ रही है। इसी बीच अब चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भी लालू की बिगड़ती सेहत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संज्ञान लेने की मांग की है।

लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि लाल यादव के सेहत को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को खुद संज्ञान लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मानवता के आधार पर लालू यादव को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने और कोर्ट से जमानत दिलाने हेतु न्यायिक प्रक्रिया के अंदर निर्देश देने की भी मांग की है।

बता दें कि लालू यादव की किडनी महज 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। 75 प्रतिशत किडनी ने काम करना बंद कर दिया है। रांची में उनका इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद यादव ने शनिवार को बताया कि लालू यादव का किडनी फंक्शन कभी भी बिगड़ सकता है। इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

Ramanjot